एक और पोंजी कंपनी जिले के जमाकर्ताओं का करोड़ों रुपये लेकर फरार।पहले ही आधा दर्जन से अधिक कंपनियां हो चुकी है फरार।अभी भी फल-फूल रहा है पोंजी कंपनियों का धंधा।एक और कंपनी जमाकर्ताओं का 478 करोड़ रुपये लेकर हुई फरार।बीन डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड की मुख्यमंत्री से लेकर SSP तक हुई शिकायत।जनपद के थाना खंडासा में भी संयुक्त रूप से दर्जनों लोगों ने दी तहरीर।पुलिस मामले की जांच में जुटी।