भाकियु सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत पिछले तीन दिन से मेरठ के आनंद हास्पिटल मे भर्ती हैं

मुजफ्फरनगर।भाकियु सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत पिछले तीन दिन से मेरठ के आनंद हास्पिटल मे भर्ती हैं,आज जैसे ही चौधरी नरेश टिकैत के हास्पिटल मे भर्ती की खबर लीक हुई,सैकड़ों की सख्या मे शुभचिंतक किसान नेता का हाल जानने मेरठ पहुंच गए। 


चौधरी नरेश टिकैत ने बताया कि कुछ दिनों से उनके पैर में चोट लगी हुई थी जिसका सफल ऑपरेशन आनंद हॉस्पिटल के डॉक्टरो द्वारा किया गया, आपरेशन मे शुगर की वजह से भी ऑपरेशन में दिक्कत आ रही थी । किसान नेता आज स्वस्थ नजर आ रहे थे ।आज पहुंचकर कमल मित्तल ,समाजवादी नेता राजीव बालियान ठेकेदार सलीम अहमद ,ठेकेदार सतेन्द्र बालियान सहित सैकड़ों लोगों ने चौधरी टिकैत का हाल जाना।