लखनऊ के मालएवेन्यू में आज लखनऊ पुलिस पतंग लुटती दिखी

लखनऊ


लखनऊ के मालएवेन्यू में आज लखनऊ पुलिस पतंग लुटती दिखी


पुलिस को खबर मिलि कि सीएए और एनआरसी के विरोध में कुछ लोग पतंग उड़ा रहे हैं 
जिसके बाद हरकत में आई पुलिस पतंग उड़ाने वाले पकड़ने का करने लगी


एक तरफ देश के गृह मंत्री अमित शाह aaj लखनऊ में सीए के सपोर्ट में रैली कर रहे हैं तो वहीं लखनऊ की स्थानीय जनता सीए के खिलाफ में पतंग उड़ा कर अपना विरोध दर्ज करा रही थी



इस प्रोटेस्ट की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी पतंग वालों को हिरासत में ले लिया 


सारी पतंगों को भी पुलिस ने लिया कब्जे में 


पुलिस ने इन लोगों का नाम दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


Caa एनआरसी लिखा हुई उड़ाई जा रही थी पतंग


काली पतंग पर लिखा हैं नो caa एनआरसी